0 रायपुर एसएसपी करेंगे मॉनिटरिंग, 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 36 इंस्पेक्टर और 600 जवान होंगे तैनात
0 रायपुर में जी20 के तहत 18 और 19 सितम्बर को होगी फाइनेंस ट्रैक पर फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग
“सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी :एसएसपी अग्रवाल
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर में जी-20 मीटिंग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। डेलीगेट्स को डबल लेयर की सिक्योरिटी प्रदान की जाएगी।ड्रोन से भी नजर रखेंगे।”
सीजी जन न्यूज
रायपुर। राजधानी रायपुर में 18 और 19 सितम्बर को जी20 के तहत फाइनेंस ट्रैक पर फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग होगी। सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा को लेकर एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल नोडल अधिकारी हैं। उनकी मॉनिटरिंग में 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 36 इंस्पेक्टर और 600 जवान तैनात रहेंगे। देश-विदेश से आने वाले डेलीगेट्स से संवाद के लिए अच्छी अंग्रेजी बोलने – समझने वाले 100 पुलिस अधिकारियों की टीम तैयार की गई है।
एसएसपी श्री अग्रवाल के अनुसार जी20 को लेकर अलग-अलग ट्रैक पर वर्किंग ग्रुप मीटिंग देश के अलग-अलग शहरों में जारी है। इसी क्रम में 18 और 19 सितम्बर को फाइनेंस ट्रैक पर फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग रायपुर में होगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर अलग – अलग स्तर पर तैयारियों चल रही है। आयोजन में देश और विदेश के 50 डेलीगेट्स के आने की संभावना है। इसमें अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रमुख और मेम्बर भी होंगे। सुरक्षा व्यवस्था में 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 36 इंस्पेक्टर और 600 जवान तैनात होंगे। इनमें ट्रैफिक पुलिस के भी अधिकारी और जवान शामिल होंगे। एसएसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि डेलीगेट्स से संवाद वाली जगहों पर अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान रखने वाले लगभग 100 पुलिस अधिकारी तैनात होंगे। इसमें एसआई से लेकर उच्च स्तर के पुलिस अधिकारी होंगे। डेलीगेट्स के मन में रायपुर पुलिस की बेहतर और मॉडर्न पुलिस की छवि जाएगी।