रायपुर ।23 सितंबर 2023 को महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के सभागार में वाणिज्य और प्रबंध संकाय द्वारा इंडक्शन कार्यक्रम और वाणिज्य परिषद का गठन किया गया है। वाणिज्य परिषद में अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी एम कॉम तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष मुकेश साहू एम कॉम प्रथम सेमेस्टर, तारणी दीवान बीकॉम अंतिम वर्ष,सह सचिव साहिबा परवीन बीकॉम द्वितीय वर्ष पदाधिकारी का मनोनयन किया गया ।

प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने सभी पदाधिकारी को महाविद्यालय और छात्र हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ नए प्रवेशित विद्यार्थियों को नियमित कक्षा में उपस्थित रहकर पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जया चंद्रा ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ शांतनु पाल ने दिया।कार्यक्रम में प्रो ललित वर्मा, अनुपमा जैन , सुधीर जैन , श्वेता, सोमा, अपूर्वा सहित सभी विद्याथी उपस्थित रहे।