रायपुर। सोल्‍जर टेक (एन ए) और सिपाही फार्मा (SOL TECH NA AND SEPOY PHARMA) के परीक्षा परिणाम 25 सितम्‍बर, 2023 को घोषित कर दिए गए हैं । गौरतलब है कि इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्‍त, 2023 में भोपाल में किया गया था । यह परीक्षा परिणाम ज्‍वाइन इंडियन आर्मी (JIA) की वेबसाइट- www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्‍ध है । इसके अलावा परीक्षा परिणाम सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के नोटिस-बोर्ड पर भी उपलब्‍ध कराया गया है।

सफल अभ्‍यर्थियों की ट्रेनिंग 1 नवम्‍बर, 2023 से

सभी पात्र अभ्‍यर्थियों को प्रारम्भिक ब्रीफिंग और डिस्‍पैच के लिए 30 सितम्‍बर, 2023 (शनिवार) को प्रात: 08.30 बजे अपने मोबाइल फोन के साथ (जोकि आधार-कार्ड के साथ लिंक हो) सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर में उपस्थित होना जरूरी है । सभी सफल अभ्‍यर्थियों की ट्रेनिंग 1 नवम्‍बर, 2023 से ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होगी ।

सोर्स- पीआईबी मीडिया रायपुर