♦ रायपुर में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय युवा उत्‍सव में शामिल हुए केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 

रायपुर।​​​मेरी माटी मेरा देश अभियान से देश के छह लाख गांवों से कत्र माटी से नई दिल्‍ली के इंडिया गेट में ‘’आजादी का अमृत महोत्‍सव स्‍मारक’’ बनाया जाएगायह जानकारी आज, केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवाकार्यक्रम खेल मंत्री, श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नेहरू युवा संगठन द्वारा रावतपुरा सरकार विश्‍वविद्यालय, रायपुर में आयोजित राज्‍य स्तरीय युवा उत्‍सव के शुभारम्‍भ अवसर पर कही ।

युवा उत्‍सव को संबोधित करते हुए केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि मेरी माटी मेरा देशअभियान आजादी का अमृत महोत्‍सव का अंतिम कार्यक्रम है । उन्‍होंने बताया कि इस अभियान में देशभर के 6 लाख गांवों और 25 करोड़ से अधिक घरों से माटी एकत्रित की जा रही है, जिसे 75 सौ कलशों में भरकर नई दिल्‍ली लाया जाएगाइन 75 सौ कलशों की माटी से नई दिल्‍ली के इंडिया गेट में आजादी के अमृत महोत्‍सव स्‍मारक का निर्माण किया जाएगाउन्‍होंने बताया कि राज्‍यस्‍तरीय युवा उत्‍सव के विजेता युवाओं को भी इस समारोह में आमंत्रित किया जाएगा ।

एशियन गेम्‍स में भारतीय खिलाडि़यों के प्रदर्शन की प्रशंसा
चीन में आयोजित किए जा रहे एशियन गेम्‍स में भारतीय खिलाडि़यों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत अब तक 84 मेडल जीत चुका है, जोकि अब तक के एशियन गेम्‍स में सबसे ज्‍यादा हैं।यह भारत का सॉफ्टपावर है । उन्‍होंने युवाओं से आह्वान किया वे भारत को सॉफ्टपावर का हब बनाएं, चाहे वह खेल में हो, संगीतमें या सिनेमा में । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का सपना है कि 2047 में भारत को एक विकसित राष्‍ट्र बनाना है, उसमें छत्‍तीसगढ़ के युवाओं का योगदान महत्‍वपूर्ण होगा ।

दो खेलो इंडिया सेंटर की घोषणा
इस अवसर पर केन्‍द्रीय मंत्री ने रावतपुरा सरकार विश्‍वविद्यालय में दो खेलो इंडिया सेंटर स्‍थापित करने की घोषणा की । उन्‍होंने बताया कि इन सेंटरों में कम से कम दो खेलों के लिए प्रशिक्षण संबंधी संपूर्ण सुविधाएं उपलब्‍ध करायी जाएंगी ताकि भविष्‍य में इन सेंटरों से उत्‍कृष्‍ट खिलाड़ी तैयार हो सकें ।