रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डिपार्मेंट के सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। जिसमें सीनियर और जूनियर ने मिलकर डांस और सॉन्ग के साथ खूब धमाल किया। इसके पूर्व फ्रेशर पार्टी के उद्घाटन समारोह में प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विप्र महाविद्यालय परिवार नव प्रवेशित विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है। सीनियर द्वारा आयोजित फ्रेशर पार्टी के माध्यम से जूनियर सभी विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त करें एवं अपने अध्ययन अध्यापन में उनका सहयोग लें। अपने सीनियर के अनुभव का लाभ उठाकर जूनियर अपने जीवन का निर्माण करें, इस प्रकार के आयोजन का यही उद्देश्य होता है।
इसके बाद मंच पर जूनियर विद्यार्थियों का परिचय का दौर चालू हुआ। सीनियर विद्यार्थियों के डिमांड पर जूनियर डांस, सॉन्ग और अन्य कलाओं के माध्यम से अपने प्रतिभा का परिचय दिए। विभिन्न प्रकार के रोचक गेम के माध्यम से जूनियर विद्यार्थियों के झिझक को दूर किया गया ।इसके बाद जूनियर और सीनियर सभी विद्यार्थी मिलकर डीजे की धुन पर जमकर मस्ती और डांस करते नजर आए। अंत में लंच के बाद जूनियर विद्यार्थियों ने यादगार फ्रेशर पार्टी के लिए अपने सीनियर को धन्यवाद देते हुए विदा लिए । इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. आराधना शुक्ला, डॉ. सीमा अग्रवाल एवं निधि श्री शुक्ला सहित समस्त प्राध्यापक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। फ्रेशर पार्टी में बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर बीकॉम प्रथम वर्ष से आलिया को मिस फ्रेशर एवं विक्रांत को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। बीबीए से कंचन मिस फ्रेशर और प्रीतम मिस्टर फ्रेशर रहे। एमकॉम के मिस फ्रेशर मुस्कान और मिस्टर फ्रेशर जसवंत को पुरस्कार से नवाजा गया।