रायपुर हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में स्तन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत महिलाओं में रोकथाम योग्य कैंसर पर चर्चा काआयोजन किया गया। विधिक सहायता और सामाजिक सेवा समिति और प्रो बोनो क्लब द्वारा आयोजित इस सत्र का उद्देश्य महिलाओंको स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की रोकथाम और शीघ्र पता लगाने के बारे में आवश्यक ज्ञान के साथ जागरूकता बढ़ाना औरसशक्त बनाना था आयोजन में एक निजी अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ जैन ने स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसरकी रोकथाम और उपचार के संबंध में जानकारी दी उन्होंने कहा कि इनसे निपटने में जागरूकता और शीघ्र कदम की महत्वपूर्ण भूमिकाहोती है। डॉ. जैन ने कैंसर से उत्पन्न बहुमुखी चुनौतियों से निपटने में समग्र दृष्टिकोण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सर्जरी औरकीमोथेरेपी से लेकर विकिरणथेरेपी और इम्यूनोथेरेपी तक उपचार के विभिन्न प्रकारों की विस्तार से जानकारी दी। आयोजन में विधिकसहायता और सामाजिक सेवा समिति के डॉ. इरिट्रिया रॉय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के अमूल्य योगदान कोसराहा और कैंसर के खिलाफ लड़ाई में निरंतर सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।