♦ विश्वविद्यालय के इतिहास अध्ययनशाला में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न आयोजन

रायपुर। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के इतिहास अध्यययनशाला में 13 अक्टूबर को भाषण, पोस्टरमेकिंग, गायन, रंगोली प्रतियोगिता हुई। इनमें विद्यार्थियों ने स्वच्छता का संदेश दिया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुंदन सिंह, द्वितीय स्थान रूपेंद्र तथा तृतीय स्थान निकिता भोई रही पोस्टर प्रतियोगिता में पूजाकुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं द्वितीय स्थान मेघा बाला वर्मा एवं तृतीय स्थान पर संयोगिता रही। गायन प्रतियोगिता में प्रथमस्थान एकता साहू एवं वीणा साहू ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर निकिता भोई रहीं तृतीय स्थान पूजा कुमारी ने प्राप्त किया।रंगोली प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान पर पूजा कुमारी एवं चन्द्रकला, द्वितीय स्थान मेघा बाला वर्मा एवं संयोगिता, तृतीय स्थान पररंगोली में निकिता भोई एवं नंदिनी डहरिया तथा एकता साहू और वीणा साहू रहीं।

इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ. डिश्वरनाथ खुटे, सहायक प्राध्यापक डॉ. बन्सों नुरूटी, डॉ. सीमा पाल, डॉ. उदय अढ़ाऊ, डॉ. दीप्ति वर्मा एवं इतिहास अध्यययनशाला के विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्पर्धा के निर्णायकों में विधि अध्यययनशाला से सहायक प्राध्यापकडॉ. प्रिया राव, अर्थशास्त्र अध्यययनशाला से सहायक प्राध्यापक डॉ. अर्चना सेठी रहीं।