रायपुर । उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में अग्रसेन महाविद्यालय द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता में विप्र कॉलेज चैंपियन बनी।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के खेल मैदान में सम्पन्न प्रतियोगिता के फाइनल मैच में विप्र महाविद्यालय ने नेताजी सुभाष कॉलेज को एकतरफा खेले गए मैच में 3-0 से पराजित कर विजेता बनी।
यह जानकारी देते हुए अग्रसेन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यूलेन्द्र राजपूत ने बताया कि विप्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दूसरे दिवस के प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला सेमीफाइनल विप्र महाविद्यालय रायपुर एवं जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के मध्य हुआ।संघर्ष पूर्ण मैच का निर्णय टाईब्रेकर से हुआ। जिसमें विप्र महाविद्यालय 4-1 से विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल रावतपुरा सरकार कॉलेज एवं नेताजी सुभाष कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें नेताजी सुभाष कॉलेज 3-2 से विजयी रहा।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच विप्र कॉलेज एवं ने नेताजी सुभाष कॉलेज के मध्य खेला गया। मैच के 42 वें मिनट में विप्र कॉलेज के उजित सिंह ने पहला गोल कर बढ़त बनाई।उसके तीन मिनट बाद अतुल टोप्पो ने दूसरा गोल कर जीत सुनिश्चित कर लिया।मैच के 52 वें मिनट में हेमंग ठाकुर के तीसरे गोल से विप्र कॉलेज 3-0 से विजेता बनी।विप्र कॉलेज के उजित सिंह को सवश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
प्राचार्य डॉ यूलेन्द्र राजपूत ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण डॉ विपिन चंद्र शर्मा,संचालक शारिरिक शिक्षा की अध्यक्षता,एवं विजेता महाविद्यालय विप्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी, अग्रसेन महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. व्ही. के. अग्रवाल , समिति के सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल की विशिष्ट उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।अतिथियों के स्वागत व संबोधन उपरांत विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।सहित बड़ी संख्या में विभिन्न महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी व महाविद्यालय के प्राध्यापक गण उपस्थित थे।अंत में प्राचार्य ने आभार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का सफल संचालन तुलाराम व विकास शर्मा ने किया।