रायपुर। आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गई। नवरात्रि साधना का समय है। वास्तव में नवरात्रि की नौ देवियां प्रतीक हैं सफलता के 9 सूत्रों कीं। 9 दिन आप साधना करते हैं, 10वें दिन विजय दशमी यानी दशहरा मनाते हैं। पहले दिन नौ मां के नौ रूपों में से शैल पुत्री कीआराधना की जा रही है । नवरात्रि में शक्ति पूजा के लिए पूरे नौ दिन मिलेंगे।आज के सितारे के ग्रह–नक्षत्र हर्ष, शंख, भद्र, पर्वत, शुभकर्तरी, उभयचरी, सुमुख, गजकेसरी और पद्म नाम के योग बना रहे हैं। इन नौ शुभ योग में शक्ति पर्व की शुरुआत शुभ संकेत है।