रायपुर। नवरात्रि में अलग–अलग राज्यों में कुछ विभागों के कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाए जाने लगे हैं। तमिलनाडु के 1700 आविन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया गया है।
उधर, केंद्रीय कर्मचारियों को साल की दूसरी छमाही के महंगाई भत्ता यानी डीए का इंतजार है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार अगले10 दिन में डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।
बता दें कि आविन तमिलनाडु का सबसे बड़ा को–ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन है, जिसका स्वामित्व सरकार के पास है। इसका दक्षिणभारत में अमूल जैसा दबदबा है। इसके डेयरी प्रोडक्ट्स काफी लोकप्रिय हैं।
34% से बढ़कर हुआ 38%
38% हो गया डीए दूध और डेयरी विकास मंत्री मनो थंगराज ने बताया कि 1700 आविन कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% कीबढ़ोतरी की घोषणा की हैपहले केवल तमिलनाडु सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ और छह जिला यूनियनों के साथ काम करने वालेकर्मचारियों को 38% डीए मिलता था, जबकि अन्य जिलों में काम करने वाले कर्मचारियों को 34% भत्ता मिलता था।