♦ नगर निगम द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए दुर्गा माता की प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक विसर्जन करने लाईट, क्रेन, स्टेज, लाउडस्पीकर, साफ–सफाई की व्यवस्था की जाएगी
रायपुर। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए विशेषसावधानी के साथ दुर्गा माता की प्रतिमाओं के श्रद्धापूर्वक विसर्जन के लिए नगर निगम रायपुर की ओर से खारून नदी में महादेवघाटपाटन पुलिया के पास विसर्जन कुंड में 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 28 अक्टूबर को सुबह 6 बजे तक व्यवस्था की जा रही है।इसकेलिए निगम जोन कमिश्नरों सहित जोन अमले की प्रशासनिक ड्यूटी लगा दी गई है। आयुक्त ने जोन 8 कमिश्नर को दुर्गा माता विसर्जनकी प्रशासनिक व्यवस्था हेतु महादेव घाट में लाईट, क्रेन, स्टेज एवं लाउड स्पीकर, साफ–सफाई आदि की आवश्यक व्यवस्था तत्कालसर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के आदेश दिये है।
नगर निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल ( एनजीटी) एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने केनिर्देश संबंधित निगम अधिकारियों को दिये हैं।नगर निगम के आयुक्त ने निर्देशित किया है कि दुर्गा उत्सव के अवसर पर नेशनल ग्रीनट्रिब्युनल एनजीटी एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किये जाए।