♦ स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जोन 1 के संतोषी नगर खमतराई एवं जोन 7 के अग्रसेन चैक से निकाली गई रैली

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 1 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा नगर निगम जोन 1 के क्षेत्र के तहत आने वाले संतोषी नगर खमतराई जोन 1 कार्यालय के क्षेत्र में एवं जोन 7 की टीम ने जोन 7 कार्यालय के क्षेत्र में अग्रसेन चैक के पास मतदाता जागरूकता रैली अपर आयुक्त एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व जोन 1 एवं जोन 7 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा एवं कार्यपालन अभियन्ता श्री कंवर, अंशुल शर्मा सहित नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 1 व 7 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में निकाली गयी एवं मतदाताओं को मतदान अधिक से अधिक संख्या में करने की दृष्टि से जागरूक बनाया गया।