रायपुर दक्षिण से महंत रामसुंदर दास, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा और रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय उम्मीदवार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांगे्रस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में रायपुर दक्षिण, पश्चिम, ग्रामीण समेत 53 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। रायपुर दक्षिण से महंत रामसुंदर दास, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, दुर्ग सिटी से अरुण वोरा और राजिम से अमितेश शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। बुधवार को घोषित प्रत्याशियों के नाम और विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार है।