रायपुर। हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू) की लीगल एड और सोशल सर्विसेज कमेटी (एलएसएससी), हेल्थ शील्ड एचएनएलयू और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी रायपुर के सहयोग से 17 अक्टूबर को 6वां आंचल सिंह स्मृति रक्तदान शिविर का आयोजन एचएनएलयू के पुस्तकालय हॉल में किया गया। इसमें 60 छात्र पंजीकृत हुए तथा 52 यूनिट रक्त दान किया गया। एलएसएससी की कन्वीनर डॉ. कौमुधि छल्ला ने समाज में रक्तदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने में एलएसएससी और एचएनएलयू हेल्थ शील्ड की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के राज्य परामर्शदाता और संस्थापक सुदीप श्रीवास्तव ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने रक्तदान से संबंधित सामान्य भ्रांतियों को दूर किया और युवा छात्रों को प्रेरित किया। मौके पर एलएसएससी की फैकल्टी मेंबर डॉ. एरित्रिया राय, एचएनएलयू के कुलपति प्रो. वीसी विवेकानंदन, एचएनएलयू के रजिस्ट्रार डॉ. विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।