रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के उद्यमिता सेल (ई-सेल) द्वारा वार्षिक मुख्य सम्मेलन एंटरप्रेन्योरशिप समिट (ई-समिट) का आयोजन 3 नवम्बर 2023 से 5 नवंबर 2023 तक किया जायेगा | यह सम्मेलन कुछ विशेष विचारों वाले उद्यमियों का सम्मेलन होगा जिन्होंने अपनी नई सोच से उद्यमिता को एक नई ऊंचाई प्रदान की | यह कार्यक्रम ई-सेल के फैकल्टी इन-चार्ज डॉ. चंद्रकांत ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित होगा। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को अनोखे और नवाचारी विचारों में जुटे रहने के लिए प्रेरित करना है जिससे सामाजिक हित को बढ़ावा मिले | इसके साथ ही इस आयोजन से संस्थान और समाज के बीच आपसी सहयोग की जीवंत संस्कृति को बढ़ावा देना भी इसका प्रमुख उद्देश्य है।
3 से 5 नवंबर तक चलने वाली यह स्टार्टअप प्रदर्शनी 3 नवम्बर 2023 से ‘स्टार्टअप एक्सपो’ के साथ प्रारंभ होगी जिसमें स्टार्टअप्स और व्यवसाय मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद समस्या समाधान की क्षमताओं और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए ‘बी-मॉडल प्रतियोगिता’ होगी, स्टॉक मार्केट की दुनिया में रुचि रखने वालों के लिए एक वर्चुअल स्टॉक मार्केट प्रतियोगिता ‘वॉल स्ट्रीट’, उद्यमिक भावना और नए विचारों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘एंट्रोपी’, नवाचार के विचारों को मंच प्रदान करने के लिए ‘बी-केस स्टडी’, ‘क्रिकनो-मेट्रिका’ – जिसमें ऑक्शन प्रक्रिया को समझाने के लिए मॉक आईपीएल शो होगा, संस्थान में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रासंगिक क्विजिंग सत्र ‘बी-क्विज’, संस्थान के पूर्व छात्र व उद्यमी , जिनके संघर्ष और सफलता की कहानियों को साझा करने के लिए ‘अलुमनस टॉक’, मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों के व्यापार की मदद करने के लिए ‘उत्कृष्ठ’ और अंत में एक दिलचस्प वक्ता सत्र ‘ई-गैदरिंग’ के साथ समापन सत्र आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य उद्यमिता में छिपी संभावनाओं को परखना, नवाचार को आगे बढ़ाना और आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए असीम अवसर बनाना है। चर्चाओं से लेकर व्यावसायिक कार्यशालाओं और नेटवर्किंग सत्रों तक, आयोजित यह आयोजन विचारों और उद्यमिता को एक गूढ़ स्वरुप देने का काम करेगा ताकि उद्यमिता एक गतिशील शक्ति के रूप में प्रदर्शित हो सके जो उद्योगों और समुदायों को बेहतर दिशा दे सकती है। आयोजन का समापन 5 नवम्बर की शाम को होगा।