♦ आयोजन में देश के प्रतिष्ठित संस्थानो के प्रतिभागी होंगे शामिल
रायपुर।राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थान रायपुर के कोडिंग क्लब ‘ट्यूरिंग क्लब ऑफ प्रोग्रामर्स(टीसीपी)’ द्वारा मध्य भारत की विशालतम कोडिंग प्रतियोगिता ‘कोड-उत्सव 7.0’ का आयोजन 1 व 2 नवंबर को किया जा रहा है। प्रोग्रामर्स के इस उत्सव का आयोजन टीसीपी के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. पवन मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जाएगा। टीम टीसीपी ने कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार निर्धारित की है कि यह कार्यक्रम अपने उद्देश्य “कोड, इनोवेट, सेलिब्रेट” को सुनिश्चित करे | टीम टी. सी. पी. के अनुसार ‘कोड-उत्सव 7.0’ संपूर्ण देश के प्रोग्रामर्स और तकनीक के क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए एक साथ आने और अपने कोडिंग स्किल्स, रचनात्मकता और नवाचार को सबके समक्ष प्रस्तुत करने के लिए एक मंच का काम करता हैं।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 28 घंटे की हैकथॉन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य कॉलेज के छात्र हिस्सा लेंगे। हैकथॉन में विजेताओं को लगभग 33 लाख तक के पुरूस्कार प्रदान किए जाएंगे । इसके अलावा वेबिनार, मॉक प्लेसमेंट सत्र, आईटी क्विज, रेज्यूमे बिल्डिंग वर्कशॉप, ई-स्पोर्ट्स और मनोरंजन के लिए गेमिंग चैलेंज जैसे वैलोरेंट, बीजीएमआई और क्विज कॉम्पिटीशन एवं ओपन-माइक का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों की समय-सूची और हैकथॉन की नियमावली कोड-उत्सव की वेबसाइट पर टीसीपी द्वारा उपलब्ध कराई गई है। प्रतिभागी को इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम से सीखने, नेटवर्किंग और निश्चित रूप से अपनी कोडिंग कौशल का प्रदर्शन करने के भरपूर अवसर मिलेंगे ।