रायपुर। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला सत्र 19 दिसम्बर से आहूत की गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सत्र में 3 बैठकें होंगी। विस सचिव दिनेश शर्मा ने रात में अधिसूचना जारी की। यह सत्र 19-21 दिसंबर तक होगा। सत्र में पहले दिन 19 दिसम्बर को सदस्यों का शपथ, उसके बाद अध्यक्ष का चुनाव। दूसरे दिन 20 दिसम्बर को राज्यपाल का अभिभाषण, तीसरे 21 दिसम्बर को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा और अनुपूरक बजट पारित होगा। ग़ौरतलब है कि वरिष्ठ विधायक रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर दिया है।