रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव के निर्वाचित विधायक डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा पहुँचकर विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा के कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नाम निर्देशन पत्र (नामांकन) दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायकगण उपस्थित थे।