रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल उत्सव में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 100 मीटर रेस में गर्ल्स में प्रथम स्थान बीसीए के दिव्या साहू और दूसरा स्थान बीसीए के ही रिया सिंह ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान बीपीएड के देवराज टंडन एवं द्वितीय स्थान बीसीए के डोमेश निर्मलकर ने प्राप्त किया ।गोला फेक छात्र वर्ग में प्रथम स्थान मेमन ने और द्वितीय स्थान ओम कुमार ने प्राप्त किया। गोला फेक गर्ल्स में बीपीएड के खुशबू देवांगन ने प्रथम एवं बीपीएड के दिव्या ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी छात्र वर्ग में बीपीएड के छात्रों ने बीपीई की टीम को 27-14 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। कबड्डी गर्ल्स में बीसीए ने बीपीई को 30 -16 से हराकर फाइनल मैच जीता। वॉलीबॉल छात्र वर्ग में बीपीएड ने बीसीए को 15 -12 एवं 15 -10 से हराकर रोमांचक फाइनल मैच में जीत दर्ज की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि फिट इंडिया, हिट इंडिया तभी रहेगा जब युवा खेल मैदान में नियमित रूप से खेलें। विकसित भारत के लिए स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के साथ ही युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने नियमित रूप से खेल मैदान में एक घंटा खेलने का संकल्प लिया।खेल उत्सव का संचालन क्रीड़ा अधिकारी राजेश तिवारी ने किया।इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।