♦ प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर और छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (सी कॉस्ट) का संयुक्त आयोजन 

रायपुर। 19वें छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस (सीवाईएससी) 2024 का आयोजन 26 और 27 फरवरी 2024 को संयुक्त रूप से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर और छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (सी कॉस्ट) द्वारा एनआईटी रायपुर में किया जाएगा। सीवाईएससी 2024 द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित विभिन्न संस्थानों, विश्वविद्यालयों, अनुसंधान प्रयोगशालाओं और अन्य संगठनों से संबंधित विषयों पर शोधकर्ताओं से शोध पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। 19वीं छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस (सीवाईएससी) 2024 का आयोजन निदेशक एनआईटी प्रोफेसर एन. वी. रमना राव, रायपुर और एस. एस. बजाज, महानिदेशक, छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के संरक्षण और मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के संयोजक एनआईटी रायपुर से डॉ. दिलीप सिंह सिसौदिया और डॉ. राकेश त्रिपाठी और छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद से डॉ. (श्रीमती) जे.के. राय हैं।

एनआईटी रायपुर के निदेशक प्रो. एन.वी. रमना राव ने छत्तीसगढ़ के युवा शोधार्थियों से 19वें छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में अपना शोध कार्य जमा करने और इसमें भाग के लिए अपील की और संदेश देते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संस्थानों के निदेशकों और अन्य शोध संगठनों, विभागों, प्रयोगशालाओं के प्रमुखों से अपील करता है कि वे अपने संस्थानों से संबंधित सभी पात्र शोधार्थियों को छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक पुरस्कार-2024 के लिए अपना शोध कार्य जमा करने और इसमें भाग के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करें।

20 विषयों में शोध पत्र आमंत्रित

इस आयोजन में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों की आयु 28 फरवरी 2024 को 35 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस 2024 में विज्ञान, जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान, सभी इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों सहित 20 विषयों में शोध पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस आयोजन हेतु अधिक जानकारी के लिए, प्रतिभागी यंग साइंटिस्ट कांग्रेस की वेबसाइट https://cysc2024.nitrr.ac.in/ पर जा सकते हैं और अपना शोध कार्य ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया और पुरस्कार

सीवाईएससी में प्रस्तुत प्रत्येक शोध पत्र की विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा की जाएगी और चयनित शोधपत्रों को इस कांग्रेस के दौरान विशेषज्ञ पैनल के सामने अपना शोध कार्य प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। विशेषज्ञ पैनल निर्णय के आधार पर प्रत्येक विषय से छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट पुरस्कार विजेताओं का चयन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट पुरस्कार के प्रत्येक पुरस्कार विजेता को प्रमाण पत्र और 21 हज़ार  नकद पुरस्कार के साथ भविष्य में अपने शोध को नए स्तरों पर ले जाने के लिए राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं का दौरा करने जैसे अन्य आकर्षक अवसर प्राप्त होंगे।

शोधपत्र जमा करने की अंतिम तिथि

शोधपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है और चयनित शोधपत्र के लेखको को 15 फरवरी 2024 या उससे पहले सूचित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपनी अन्य समस्याओं या प्रश्नों के समाधान हेतु प्रतिभागी [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं।