रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में विकसित भारत @ 2047 के अनुक्रम में खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सत्र 2023 में विप्र कॉलेज के जोनल एवं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी स्तर पर विभिन्न खेलों में प्रतिनिधित्व कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 60 खिलाड़ियों को “खेल-पदक” और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित करते हुए प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने कहा कि सत्र 2023 में भी हर वर्ष की भांति विप्र कॉलेज के 60 छात्रों ने विभिन्न खेलों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है।और साथ ही बहुत से छात्रों ने ईस्ट जोन और ऑल इंडिया स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त कर विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालय को गौरान्वित किया है। ऐसे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए और अन्य विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि जागृत करने के लिए विप्र कॉलेज खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित करती है। प्रमुख रूप से इसमें स्वाति साहू ने कायाकिंग खेल में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी लेवल पर खेलते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी में सिल्वर एवं ब्रांस मेडल प्राप्त किया । रमा सोनकर ने भी कायाकिंग खेल में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में ब्रांस मेडल प्राप्त किया। वासु गुप्ता ने टेनिस में इस ईस्ट जोन स्तर पर खेलते हुए ब्रांस मेडल प्राप्त किया। हैंडबॉल में ईस्ट जोन स्तर पर गौरव साहू ,धर्मेंद्र पटेल और गौरव कटवार ने ब्रांस मेडल प्राप्त किया। योगिता राय ने इस ईस्ट जोन स्तर पर खेलते हुए 200 मी दौड़ और रिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्वालीफाई करते हुए ऑल इंडिया लेवल पर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया ।इसी प्रकार अन्य खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, कबड्डी ,सॉफ्टबॉल, स्विमिंग, रेसलिंग एथलीट्स ,बाल बैडमिंटन ,हॉकी, फुटबॉल ,क्रिकेट और हैंडबॉल जैसे गेम में लगभग 40 खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एवं शेष ने ईस्ट जोन स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। खिलाड़ी सम्मान समारोह में मंच संचालन डॉ. कैलाश शर्मा एवं आयोजन राजेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर डॉ .विवेक शर्मा, डॉ. दिव्या शर्मा ,ज्ञानेंद्र भाई सहित समस्त प्राध्यापक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।