रायपुर। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय डुमरतालाब स्थित विप्र महाविद्यालय परिसर से लगे 52000 वर्ग फुट भूखण्ड में निर्माणाधीन विप्र पब्लिक स्कूल के नवीन भवन का स्ट्रक्चर लगभग पूर्ण हो चुका है। भवन का फिनिशिंग कार्य प्रारंभ है।
यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि लगभग 10 करोड़ की लागत से नवीन भवन ग्राउंड प्लस फोर, लिफ्ट सुविधा के साथ निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि नवीन भवन में भूतल में 15000 वर्गफुट सहित कुल निर्मित क्षेत्र 75000 वर्गफुट में कुल 70 कमरे होंगे।
श्री शर्मा ने कहा कि शहर के प्रसिद्ध वास्तुविद नवीन शर्मा की देखरेख में निर्माणाधीन नवीन भवन में नए सत्र से स्कूल प्रारंभ हो जाएगा।वर्तमान में विप्र पुब्लिक स्कूल नर्सरी से आठवीं तक संचालित है। न्यूनतम शुल्क में अधिकतम सुविधा व श्रेष्ठ शिक्षा के संकल्प पर संचालित स्कूल में वर्तमान में 300 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।