रायपुर।जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर द्वारा अपने अंतर्गत आने वाले जिलों के सभी सैन्य बलिदानियों को उनके बलिदान दिवस में उनके आवास में जाकर वीर नारी, वीर माता-पिता को सम्मानित करते हैं ।
शनिवार को रायपुर शहर में बलिदानी मेजर सत्य प्रदीप दत्ता के आवास में जाकर उनकी वीर माता श्रीमती भारती दत्ता को कैप्टन (भा०नौ०) अनिल कुमार शर्मा (से०नि०), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायपुर द्वारा सम्मानित किया गया ।
छत्तीसगढ़ माटी के वीर सपूत मेजर सत्य प्रदीप दत्ता भारतीय सेना के 320 फील्ड एम्बुलेंस में मेजर के पद पर कार्यरत थे, जिन्हें भारत सरकार द्वारा 1993 में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में चयन करके सोमानिया (आफ्रीका) में चल रहे गृह युद्ध में शांति स्थापना हेतु भेजा गया था । अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए 31 अगस्त 1994 में एक बम विस्फोट में उन्होंने अपना बलिदान दिया था ।
इस अवसर पर परिवार जनों के अलावा सूबेदार आर.पी. मिश्रा, सिपाही छोटे लाल ठाकुर एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर के अन्य सेवा निवृत्त सैनिक उपस्थित थे ।