रायपुर । छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय में सहायक प्राध्यापक निधि श्री शुक्ला ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अपना शोध कार्य’एन एनालिटिकल स्टडी ऑन छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी इन द डेवलपमेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़’ विषय पर पूर्ण किया। विप्र कॉलेज में कार्यरत सहायक प्राध्यापक श्रीमती निधि श्री शुक्ला ने अपना पीएचडी वर्क विप्र कॉलेज के ही सहायक प्राध्यापक डॉ. आराधना शुक्ला के मार्ग निर्देशन में पूर्ण किया। को-गाइड रिसर्च सेंटर गवर्नमेंट जे. वाय. छत्तीसगढ़ ऑटोनोमस कॉलेज रायपुर के प्राध्यापक डॉ. अशोक शर्मा रहे। निधि श्री शुक्ला समीर कुमार ठाकुर की पत्नी एवं अंबर शुक्ला व श्रीमती प्रमिला शुक्ला की पुत्री है।पीएचडी अवार्ड होने पर विप्र महाविद्यालय परिवार ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं सहित बधाई प्रेषित की है।