रायपुर। शनिवार सुबह 11 बजे उपमुख्यमंत्री अरुण साव से उनके निवास स्थान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आयुर्वेदिक चिकित्सा संघ और इंडियन डेंटल एसोसिएशन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात की।

उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री को यूजर चार्ज के युक्तिकरण और अनुज्ञप्ति शुल्क की विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया।श्री साव ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर हल निकालने का आश्वासन दिया।

श्री साव के निवास स्थान पर ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से नर्सिंग होम एक्ट और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में प्रारंभिक बातचीत हुई। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल से अगले सप्ताह समय लेकर सुझावों के बारे में चर्चा की जाएगी।