रायपुर: 22 अक्टूबर, 2024। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), भारत सरकार, रायपुर के नेतृत्व में त्रिपुरा राज्य में भारत सरकार प्रवर्तित लोक कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति के अवलोकन के साथ ही साथ राज्य के कला, संस्कृति और विरासत को जानने व समझने के लिए छत्तीसगढ़ की 14 सदस्यीय मीडिया टीम आज सुबह रायपुर एयरपोर्ट से त्रिपुरा के लिए रवाना हो गई। इस टीम में प्रिंट-मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक-मीडिया और ऑनलाइन-मीडिया के प्रतिनिधिगण और पीआईबी-रायपुर के अधिकारी शामिल हैं ।
छत्तीसगढ़ की यह मीडिया टीम 28 अक्टूबर, 2024 तक त्रिपुरा राज्य का भ्रमण करेगी । भ्रमण के दौरान मीडिया टीम इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) एवं लैंड पोर्ट अगरतला, उज्जयंता पैलेस, माताबारी (त्रिपुर सुंदरी) मंदिर, सोनामुरा, गोमती नदी इंडो-बांग्ला जलमार्ग जेटी, इंडो-बांग्ला सीमा बाड़, इंडो-बांग्ला बार्डर-जीरो पॉइंट, नीरमहल, रबर बागान-बागमा, ओएनजीसी त्रिपुरा पावर प्लांट-पलाटना, राष्ट्रीय बांस मिशन परियोजनाएं, औद्योगिक रबर पार्क-बोधजंगनगर, पैलेस संग्रहालय/एम्पोरियम (पुरबाशा), एल्बर्ट एक्का युद्ध स्मारक, ओएनजीसी त्रिपुरा नैचुरल गैस संयंत्र, जैव और सौर गांव, इंडो-बांग्ला बार्डर रिट्रीट समारोह, एकीकृत आपातकालीन कमांड नियंत्रण केंद्र, अगरतला और नीपको बिजली संयंत्र का भ्रमण करेगी ।
इसके अलावा मीडिया टीम, त्रिपुरा राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेगी ।
इस मीडिया टीम में पत्रकार जयप्रकाश मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, मनोजकुमार मिश्रा, अभिषेक राय, अभिषेक कुमार, यशवंत धोटे, स्टार जैन, टिंकेश्वर तिवारी, रमेश पांडे, कैलाश प्रसाद, सुश्री अपूर्वा सिंह, और सुश्री महिमा यादव शामिल है। दो पत्र सूचना कार्यालय के अधिकारी भी इस टीम में सम्मिलित हैं।