रायपुर।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के संपन्न हुए चुनाव में डॉ कुलदीप सोलंकी अध्यक्ष, डॉक्टर केतन शाह व डॉक्टर किशोर झा उपाध्यक्ष एवं डॉ संजीव श्रीवास्तव महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। नवनिर्वाचित टीम को बधाइयां। 10 कार्यकारिणी के सदस्य पहले ही निर्वाचित घोषित किया जा चुके हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉक्टर ललित शाह एवं अतिरिक्त चुनाव अधिकारी डॉ अनिल कुमार वर्मा, डॉ दिनेश मिश्र और डॉ शरद चांडक ने सफलतापूर्वक निर्विघ्न चुनाव संपन्न करवाया ।पिछले कई वर्षों में चुनाव की स्थिति पहली बार आई, जिसमें ऐतिहासिक भागीदारी के साथ डॉक्टरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
निवर्तमान अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता एवं महासचिव डॉ दिग्विजय  सिंह ने नवनिर्वाचित टीम को बधाइयां दी हैं।