रायपुर। प्रसुति एवं स्त्री रोग विभाग, पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर, इंडियन सोसायटी ऑफ पेरिनेटोलाजी एंड रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी रायपुर चेप्टर एवं लायंस क्लब शिखर रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 24 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सेजबहार रायपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर डॉ. तृप्ति नागरिया हैं।
कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति जायसवाल , डॉ. सुमा वेलजीन एक्का, डॉ. सुप्रिया गुप्ता, डॉ. गीता अग्रवाल, सर्जरी एवं स्तन रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू सिंह, मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. अर्चना टोप्पो, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश लालवानी, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. हंसा बंजारा एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कोसले अपनी सेवाएं देंगे।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ज्योति जायसवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर सभी चिकित्सक अपने व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकाल कर इस स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। इसमें सामाजिक संगठन लायंस क्लब शिखर, रायपुर एवं आइसोपार्ब रायपुर की भी उत्तम भागीदारी होगी। इस शिविर में विशेष सुविधा के अंतर्गत निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड शुगर, सिकलिंग स्क्रीनिंग, वजन जांच एवं अन्य जांच की आवश्यकता अनुसार व्यवस्था रहेगी।