रायपुर।बड़ौदा से आए प्रोफेसर डॉ. विभास रानाडे ने कमला देवी संगीत महाविद्यालय में तंत्री वाद्य की कार्यशाला में 27 सितंबर को विद्यार्थियों को बेला एवं सितार वाद्य की तकनीक एवं उससे रियाज करने के तरीके बताए। उन्होंने राग यमन में मध्य लय त्रिताल में एवं राग मिश्र तिलंग में धुन सिखाई। उन्होंने बेला वादन के साथ-साथ सितार वादन भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के तंत्री विभाग के डॉ. एम. श्री राम मूर्ति, अनिन राय, अरविंद  भारती उपस्थित थे। प्राचार्य ने कलाकारों का स्वागत किया। प्रो. रानाडे के साथ तबले पर संगति शरद ने की।इस अवसर पर करीब 50 विद्यार्थी उपस्थित थे, जिन्होंने इस कार्यशाला का लाभ लिया।