रायपुर।
29 सितंबर को पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय ने एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) एनसीसी  (नेशनल कैडेड कोर) और एसएचजी सेल के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सभी छात्रछात्राओं को महाविद्यालयकी प्राचार्या डॉ. ममता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। प्राचार्या के निर्देशन में रैली महाविद्यालय परिसर से कचनाग्राम तक निकाली गई। रैली के माध्यम से सभी छात्रछात्राओं ने सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस के सभीस्वयं सेवकों एनसीसी के कैडेटस् ने जोरजोर से नारे लगा कर ग्रामवासियों राहगीरो को मतदान में अपनी सफल भागीदारी देने केलिए प्रेरित किया।छात्रों ने जन जन का यह नारा है मतदान हक हमारा है औरआन बान शान से सरकार बने मतदान सेजैसे नारे लगाए और मतदानप्रक्रिया में मतदान करने सभी नागरिकों का ध्यान आकर्षित कर मतदाता जागरूकता रैली को सफल बनाया।