रायपुर। स्थानीय गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के आई क्यू ए सी सेल द्वारा आयोजित क्वालिटी एनहैंसमेंट इन रिसर्च शीर्षक के अंतर्गत 29 सितंबर को डिग्री गर्ल्स कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. उषा किरण अग्रवाल ने ‘हाउ टू राइट ए रिसर्च पेपर’ विषय पर अपनी सारगर्भित बातें स्कॉलर्स एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों के सामने रखी।उन्होंने शोध में नैतिकता से लेकर सामाजिक अंशदान एवं शोध के विभिन्न प्रकारों, परिकल्पनाओं के प्रकार एवं उनके परीक्षण से संबंधित सभी विधाओं को सूक्ष्मता पूर्वक बताया।इस व्याख्यान माला में महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय शोध केंद्र के सभी शोधार्थी, प्राध्यापक एवं अग्रसेन महाविद्यालय, पुरानी बस्ती के प्राध्यापक एवं शोधार्थी भी सम्मिलित हुए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने कहा कि महाविद्यालय से पीएचडी करने वाले शोधार्थी अपने गुणवत्ता से लोगों को प्रभावित करें एवं शोध के वास्तविक उद्देश्य को पूरा करें। डॉ. शांतनु पॉल, डॉ. श्वेता महाकालकर, डॉ. श्रुति, श्वेता शर्मा सोमा गोस्वामी, ललित वर्मा एवं सुधीर जैन सहित सभी शोधार्थी उपस्थित रहे।