रायपुर। एनसीसी द्वारा 2 अक्टूबर 2023 स्वच्छ भारत दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए एक जन आंदोलन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 के बीच चलाया जा रहा है । थीम है स्वच्छता ही सेवा।इस अभियान से जनसाधारण को जोड़ने केलिए 3 सीजी एनसीसी रायपुर के कैडेट्स महादेव घाट स्थित खारून नदी के आसपास की सफाई में लगे रहे । 27 सितंबर को लगभग50 कैडेट्स ने बाई तरफ की साफ सफाई की। 28 सितंबर को दाई तरफ दुर्ग जिला अमलेश्वर स्थित नदी के किनारे सफाई की गई।साथ ही साथ 29 सितंबर को 30 कैडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी गईएवं प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को बताया गया।30 सितंबर को एक विशाल रैली संदेश के साथ निकाली गई कि हमें भारत कोस्वच्छ बनाना है, भारत को कचरा मुक्त करना है गार्बेज फ्री इंडिया की थीम पर नारे लगाए गए, जिसमें 3 छग एयर स्क्वाड्रन एनसीसी केलगभग 150 छात्र–छात्रा कैडेट्स ने भाग लिया। दुर्गा महाविद्यालय रायपुर में पदस्थ स्क्वाड्रन लीडर डॉ. विजय कुमार चौबे ने बताया कि3 छत्तीसगढ़ एनसीसी एयर विंग के दुर्गा महाविद्यालय रायपुर के 70, विज्ञान महाविद्यालय के 40 एवं शासकीय देवेंद्र नगर कन्यामहाविद्यालय के 30 कैडेट्स इस स्वच्छता पखवाड़ा में हिस्सा लिया।