रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायणदास महाविद्यालय रायपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व खाद्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य, डॉ लक्ष्मीकांत साहू कार्यक्रम अधिकारी, डॉ किरण अग्रवाल, डॉ श्वेता शर्मा , पीयूष जैन समाजसेवी, रासेयो दलनायक अमन तिवारी, ओमांशु पटेल, अमन पांडेय, ईशा अग्रवाल, निरुपमा साहू, देबो यादव, ग्रेसी पात्रा, मिथलेश द्विवेदी सहित रासेयो के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ. देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य ने दुनिया को भुखमरी से बचाने एवं कुपोषण को दूर करने के उपायों पर चर्चा की। रासेयो स्वयंसेवकों ने भी इस दिवस पर अपने विचार रखे।