रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में प्रधानमंत्री द्वारा जारी मुहीम विकसित भारत @2047 के अंतर्गत
प्रो. राजीव तिवारी  आई आई टी  गुवाहाटी ने छात्रों को आह्वान किया कि आजादी के 100 साल पूर्ण होने पर 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सभी सहभागी बनें। प्रो. राजीव तिवारी ने कहा कि युवा विचार ही हमारे भारत देश को विकास की राह में अग्रसर कर सकता है। यदि लक्ष्य का पता हो और पाने की चाह हो तो उस तक पहुंचना मुश्किल नहीं होता है।प्रो. राजीव तिवारी ने रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूर्ण की और आज भारत के टॉप 10 आईआईटी में शामिल गुवाहाटी आईआईटी में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि आईआईटी में जो विद्यार्थी पढ़ते हैं और एक सामान्य विद्यार्थी में कोई अंतर नहीं है ।अंतर सिर्फ सोच, मेहनत, जुनून और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगे रहने में है। उन्होंने कहा जीवन में अनेक अवसर हर कदम पर मिलते हैं, आप अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार रहे। अपने आप को कभी संकुचित ना रखें, विकसित सोच के साथ विकास करना और भारत के विकास में सहभागिता दर्ज करना यही विकसित भारत 2047 का लक्ष्य होना चाहिए।यही सच्चे नागरिक की पहचान है।उन्होंने कहा जीवन में हमेशा प्रयासरत रहें क्योंकि लगातार प्रयास से आप जीवन में लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। व्याख्यान के अंत में प्रो. राजीव तिवारी ने ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को विकसित भारत के विषय में अपने विचार, दृष्टिकोण पोर्टल में अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया।
आई आई टी गौहाटी के प्रो. राजीव तिवारी ने छात्रों, प्राध्यापकों से रूबरू होकर उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया। इसके पूर्व प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने अतिथि व्याख्याता प्रो. राजीव तिवारी का स्वागत करते हुए कहा कि आज भारत में युवाओं के लिए अनुकूल वातावरण है। इसका लाभ उठाने के निरंतर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अग्रसर होने के साथ प्रो. राजीव तिवारी जैसे विषय विशेषज्ञ से जानकारी हासिल करना, प्रेरणा प्राप्त करना और फिर एक नया उत्साह के साथ आगे बढ़ाना आवश्यक है ।इसी उद्देश्य प्राप्ति के लिए यह आयोजन किया गया है ।अगर अपने भविष्य निर्माण में विद्यार्थी इसका उपयोग करें, तो इस प्रकार का प्रयास सार्थक होगा। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।