रायपुर। औद्योगिक इकाइयों को वेब पोर्टल पर वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की विवरणियां स्वयं भरने के लिए प्रेरित के उद्देश्य से राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा 9 जनवरी 2024 को सिविल लाइन्स, रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस के मिनी कॉन्फ्रेन्स हॉल में राउंड टेबल कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय रायपुर के उपमहानिदेशक रोशन लाल साहू ने की । कार्यक्रम में प्रतिभागियों का स्वागत आशुतोष अवस्थी, उपनिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, रायपुर द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ रोशन लाल साहू, उपमहानिदेशक द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोशन लाल साहू, उपमहानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, रायपुर ने इस सर्वेक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 एवं उसके अंतर्गत बनाए गए नियम 2011 के अनुसार राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संचालित किया जाता है । इसके अतर्गत औद्योगिक इकाइयों से संदर्भ अवधि के दौरान पूंजी, टर्न ओवर, मूल्य वर्धन, ईंधन व कच्चा माल तथा इनपुट-आउटपुट आदि से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े संग्रहित किए जाते हैं । इसके अलावा रोजगार, कार्य दिवसों की संख्या एवं सामाजिक सुरक्षा लाभ संबंधी आंकड़े भी एकत्रित किए जाते हैं । प्राप्त आंकड़ों का उपयोग राष्ट्रीय आय के अनुमान एवं सकल घरेलू उत्पाद के आकलन हेतु किया जाता है । रोशन लाल साहू, उपमहानिदेशक ने उपस्थित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से समस्त जानकारी विवरणी में स्वत: भरकर वेब पोर्टल पर प्रस्तुत करने के लिए आह्वान किया । उन्होंने उपस्थित उद्यमियों से अनुरोध किया कि वे सही आँकड़े प्रदान करें ।
कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए अनिल नचरानी, अध्यक्ष, छ.ग. स्पंज आयरन मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन ने औद्योगिक आंकड़ों की वास्तविकता और आंकड़ों के संग्रहण में तकनीकी के प्रयोग पर बल दिया । कार्यक्रम में उपस्थित उरला इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के महासचिव विक्रम जैन ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों में आंकड़ों के प्रति सजगता पर बल दिया । मनीष धुप्पड़, महासचिव, छ.ग. मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन ने जी.डी.पी. में औद्योगिक क्षेत्र की भूमिका के बारे में बताते हुए औद्योगिक इकाइयों की आंकड़ों के प्रति जागरूकता पर बल दिया ।
उद्घाटन सत्र के अंत में आर.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया । इस कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारीगण यासीन अली, आर.के.श्रीवास्तव, ओ.पी.साहू, आर.एन.सोनी, विजय राखोण्डे एवं रौशन कुमार ने औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को वेब पोर्टल पर स्वत: विवरणी भरने के लिए प्रशिक्षण दिया ।
इस कॉन्फ्रेन्स में प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं उच्च प्राथमिकता वाली औद्योगिक इकाईयों भिलाई स्टील प्लांट, जिंदल स्टील एंड पावर, बजरंग पावर एंड इस्पात, सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स, गोदावरी इस्पात एंड पावर, जे.के.लक्ष्मी सीमेंट, नवभारत समूह सहित 40 अन्य इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय रायपुर के सहायक निदेशक सी.पी.एस. मरकाम, बिलासपुर कार्यालय से दुर्गा बारला एवं श्रीमती प्लाबनी दास, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी, अंबिकापुर कार्यालय से अलोक सिंह, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी एवं रायपुर कार्यालय के समस्त वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारियों ने भाग लिया ।
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संचालित किया जाता है । इसके अंतर्गत चयनित औद्योगिक इकाईयों द्वारा निर्धारित विवरणी भरकर राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय को प्रस्तुत की जाती है ।