रायपुर।राजधानी रायपुर के जीई रोड में मेग्नेटो मॉल के सामने स्थित शिवा निसान शो रूम में 15 जनवरी 2024, सोमवार को निसान की कार निसन मैग्नाइट ईजी शिफ्ट कार लांच किया गया। यह कार 6 मोनो कॅलर में तथा तीन ड्यूल टोन कॅलर में आती है जो कि निसान का एक दमदार प्रॉडक्ट बनकर सामने आया है। यह देखने में आकर्षक और ढेरों फीचर्स से लैस है। इस सेगमेंट की बेस्ट इकानामिकल एसयूवी है। कस्टमर्स की उपस्थित में इस नई कार की भव्य लांचिंग रायपुर के शिवा निसान शो रूम में हुआ। यह कार पांच वेरिएंट एक्सई, एक्सएल, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम में आती है। यह तीन ड्यूल टोन और छह मोनोटोन कॅलर ऑप्शन्स  में आती है। इनमें आनिक्स ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक के साथ टूरमलाइन ब्राउन, स्टॉर्म व्हाइट के साथ विविड ब्लू, ब्लेड सिल्वर, फायर गार्नेट रेड, ओनिक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन, स्टॉर्म व्हाइट और ब्लू कॅलर शामिल है। रायपुर के शिवा निसान शो रूम के अधिकारियों ने बताया कि इसके बेस वेरिएंट का एक्स शो रूम कीमत 6,59,900 रुपए है।