*08530/08529 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम* (रायपुर – उस्लापुर 

*08562/08561 विशाखपट्टनम-गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन का परिचालन |* (बिलासपुर -कटनी होकर)

*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों से मिलेगी इन ट्रेनों में यात्रा करने की सुविधा |

रायपुर।  रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुम्भ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में, 08530/08529 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम एवं 08562/08561 विशाखपट्टनम-गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है | ये गाडियाँ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ‘‘रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। विस्तृत विवरण इस प्रकार है –
*08530/08529 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन -*

गाड़ी संख्या 08530 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुम्भ स्पेशल, विशाखपट्टनम से 09, 16 व 23 जनवरी तथा 06, 20 व 27 फरवरी 2025 (प्रत्येक गुरुवार) को 17.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 04.55 बजे रायपुर, 07.40 बजे उसलापुर, 09.20 बजे पेंड्रारोड, 10.10 बजे अनूपपुर, 10.55 बजे शहडोल, 13.12 बजे उमरिया और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 04.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08529 पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से 11, 18 व 25 जनवरी, 08 व 22 फरवरी तथा 01 मार्च 2025 (प्रत्येक शनिवार) को 20.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08.26 बजे उमरिया, 09.25 बजे शहडोल, 10.05 बजे अनूपपुर, 10.50 बजे पेंड्रारोड, 13.00 बजे उसलापुर, 16.00 बजे रायपुर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 03.25 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू तथा 01 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच की सुविधा रहेगी ।
*08562/08561 विशाखपट्टनम-गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन -*
गाड़ी संख्या 08562 विशाखपट्टनम-गोरखपुर कुम्भ स्पेशल, विशाखपट्टनम से 05 व 19 जनवरी तथा 16 फरवरी 2025 (रविवार) को 22.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.55 बजे रायगढ़, 15.00 बजे चांपा, 16.00 बजे बिलासपुर, 18.00 बजे पेंड्रारोड, 18.45 बजे अनूपपुर, 19.35 बजे शहडोल, 20.42 बजे उमरिया और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 20.25 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08561 गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल, गोरखपुर से 08 व 22 जनवरी तथा 19 फरवरी 2025 (बुधवार) को 14.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.45 बजे उमरिया, 13.05 बजे शहडोल, 13.55 बजे अनूपपुर, 14.50 बजे पेंड्रारोड, 17.50 बजे बिलासपुर, 18.50 बजे चांपा, 19.55 बजे रायगढ़ और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 12.15 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू तथा 01 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच की सुविधा रहेगी ।